Thursday, November 24, 2011

राजभाषा संयोजनी पुस्तक का लोकार्पण

प्रयोजन मूलक हिन्दी पर राजभाषा संयोजनी पुस्तक का लोकार्पण
अलीगढ : गत सत्रह नवंबर को अलीगढ विश्वविद्यालय के आर्ट फ़ेकल्टी लाउंज में हिन्दी कहानी पर संगोष्ठी जो विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग और उ.प्र. हिन्दी संस्थान लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में हुई , के दौरान श्री क्षेत्रपाल शर्मा की पुस्तक का लोकार्पण डा. प्रेम शंकर, कार्यकारी अध्यक्ष उ.प्र. हिन्दी संस्थान , प्रोफ़ेसर वी के अब्दुल जलील रजिस्ट्रार , ए. एम यू , प्रो बुद्ध्सेन नीहार , प्रो. ज़ुबेरी, क्षेत्रपाल शर्मा , प्रो. अब्दुल बिस्मिल्ला,श्री अमरीक गिल, फ़िल्म स्क्रिप्ट राइटर, के कर कमलों से संपन्न हुआ.
यह पुस्तक भारत सरकार की राजभाषा नीति , अनुवाद की विधि , देवनागरी लिपि एवं कंप्यूटर पर हिन्दी विषय पर शैक्षिक पाठ्यक्रम को ध्यान में रखकर व्यावहारिक रूप से लिखी गई है .
इस्के अलावा इसमें तनाव प्रबंधन आदि सूचना का अधिकार विषय सहित कई अन्य जरूरी जानकारी का समावेश है.
पुस्तक का प्रकाशन कुमार पब्लिकेशंस , सराय हकीम अलीगढ ने किया है . पुस्तक बिक्री के लिए रामा बुक डिपो , सराय हकीम अलीगढ पर उपलब्ध है.

Sunday, October 23, 2011

राजभाषा संयोजनी

प्रिय मित्रो,
मैंने ( क्षेत्रपाल शर्मा ) एक पुस्तक राजभाषा संयोजनी लिखी है . यह राजभाषा कार्यान्वयन में विशेष उपयोगी होगी.
इसमें 20 पाठ हैं. 120 पृष्ठ हैं .
देवनागरी लिपि , अनुवाद की जटिलताओं का समाधान ,सूचना का अधिकार, तनाव प्रबन्धन आदि पाठ हैं .
पुस्तक का मूल्य 150 रू है.
पुस्तक प्रकाशक /वितरक से सीधे प्राप्त की जा सकती है, पता निम्न प्रकार है.
25 से अहिक पुस्तक मंगाने पर कमीशन की व्यवस्था है.

रामा बुक डिपो, सराय हकीम अलीगढ 202001 ( U.P.)
------------क्षेत्रपाल शर्मा , पूर्व संयुक्त निदेशक , कर्मचारी राज्य बीमा निगम मुख्यालय
कोटला रोड नई दिल्ली 110002(शान्तिपुरम,सासनी गेट ,अलीगढ़
kpsharma05@gmail.com